देवरिया, निज संवाददाता। विद्युत संविदा मजदूर संगठन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर
देवरिया, निज संवाददाता। विद्युत संविदा मजदूर संगठन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को एसई कार्यालय पर धरना दिया। आऊट सोर्सिंग कर्मचारी ठेकेदारी द्वारा छटनी का विरोध कर रहे है। कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मांगों को ज्ञापन एसई को सौंपा। कर्मचारियों ने कहा कि मांगों को विभाग द्वारा पूरा नहीं किया गया तो वृहद आंदोलन किया जाएगा।
प्रदेश महामंत्री राजेश्वर सिंह कि जिले के चार डिविजन लगभग चार सौ आउट सोर्सिंग पर कर्मचारी तैनात है। जो उपकेंद्र संचालन से लेकर क्षेत्र में फाल्ट बनाने तक का कार्य करते है। तपती धूप में कर्मचारी लोहे के पोल पर चढ़ कर फाल्ट को ठीक करते है। इसके बाद भी कर्मचारियों को उनके कार्यो से हटाया जा रहा है। असिस्टेन्ट बिलिंग, राजस्व वसूली आदि कार्यों के लक्ष्यों को पूरा न कराने के बहाने से संविदा कर्मियों की छटनी किया जा रहा है। इस पर तत्काल रोक लगाया जाए , नहीं तो सड़क पर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि संविदा कर्मियों को अनुबन्ध और श्रम कानूनों के विरुद्ध 14-16 घंटे काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है । विभाग इस पर रोक लगाए। मार्च में संघर्ष समिति द्वारा की गयी तीन दिवसीय हड़ताल में महासंघ से जुडे संविदा कर्मियों ने भाग नहीं लिया था, किन्तु गलत सूचना के आधार पर उन्हें हटा दिया गया। जिस पर महासंघ से सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था, किन्तु बार बार सूची प्रेषित करने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाई नहीं किया गया।
3 वर्ष से एक उपकेन्द्र पर जमे हुए संविदा कर्मियों का स्थानान्तरण किया गया है। इस पर रोक लगाया जाए। आउटसोर्स द्वारा नियुक्त लाइनमैन तथा एसएसओ एवं कम्यूटर ऑपरेटर को 25 हजार एवं श्रमिक को 22 हजार रुपया वेतन प्रतिमाह दिया जाय। आउटसोर्स कर्मियों की सेवा नियमावली बनायी जाय। प्रत्येक जिले में ईएसआई की सुविधा प्रदान की जाय। विद्युत लाइनों पर काम करने के लिए सुरक्षा उपकरण दिया जाए।
5 वर्ष से अधिक समय से कार्य कर रहे आउटसोर्स के कर्मचारियों को रिक्त नियमित पदों पर समायोजित किया जाय। पद अनुरूप कार्य कराया जाय । अकुलशल से कुशल का काम न लिया जाय तथा विभाग के अधिकारी के हस्ताक्षर से पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाय । बहुआयामी कार्य एवं लम्बे कार्य क्षेत्र को देखते हुए मोबाइल एवं आवागमन खर्च की सुविधा उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान दुर्गेश कुमार, उदय प्रताप, ऋृषिकेश, धर्मेन्दर कुशवाहा,शंभूदयाल तिवारी आदि मौजूद रहे।