झारखंड के पाकुड़ जिले में एक नाबालिग लड़की की हत्या करने का मामला सामने आया है। नाबालिग की लाश जंगल से बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
झारखंड के पाकुड़ जिले में एक नाबालिग लड़की की हत्या करने का मामला सामने आया है। नाबालिग की लाश जंगल से बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
झारखंड के पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के करमपाड़ा गांव की एक नाबालिग पहाड़िया लड़की की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान जबरा पहाड़िया की पुत्री गंगा पहाड़िन के रूप में हुई है। मृतका के पिता ने थाने में आवेदन देकर हत्या का मामला दर्ज कराया है।
पिता ने आवेदन में उल्लेख किया है कि 10 सितंबर कि सुबह वह, उनकी पत्नी और बेटी पहाड़ पर बरबटी की खेती के लिए गए थे। काम खत्म होने के बाद वह और पत्नी घर के लिए निकले। बेटी ने कहा कि वह दूसरे खेत को देखते हुए घर आएगी। शाम तक जब बेटी घर नहीं पहुंची तो पति-पत्नी ने पहाड़ों में जाकर उसकी खोजबीन की। वहां नहीं मिलने पर अपने रिश्तेदार के यहां भी खोजबीन की मगर बेटी का कोई पता नहीं चला।
16 सितंबर को गांव के ही एक व्यक्ति अपने खेत की ओर गए हुए थे। उसी ने बताया कि एक शव खेत में पड़ा हुआ है। उसके बाद शव की पहचान उसने अपनी बेटी के रूप में की। इसकी सूचना मुखिया द्वारा स्थानीय थाने को दी गई। सूचना पाकर थाना से पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया। थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि पिता के लिखित आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।