धनबाद में तीन दिनों की लगातार मूसलाधार बारिश से शहर की बिजली व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। सोमवार को पूरे दिन बिजली गुल रही और कुछ क्षेत्रों में शाम को आई बिजली भी अधिक समय तक नहीं टिक पाई। लोगों…
धनबाद, प्रमुख संवाददाता तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शहर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई। सोमवार को शहर में पूरे दिन बिजली गुल रही। शाम में कुछ क्षेत्रों में बिजली आई भी तो ज्यादा समय टिक नहीं पाई। कई क्षेत्रों में मंगलवार की रात से बिजली नहीं है। बिजली नहीं रहने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं।
बिजली विभाग के अधिकारियों की मानें तो डीवीसी के गोधर दो सर्किट ब्रेकडाउन हो गया था, जिसके कारण पुराना बाजार, बैंकमोड़, मनईटांड़, वासेपुर आदि क्षेत्रों में बिजली संकट झेलना पड़ा। डीवीसी की पाथरडीह लाइन में आई समस्या के कारण पीएमसीएच, सरायढेला, बरमसिया, हीरापुर आदि क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं की जा सकी। धैया सब स्टेशन भी ब्रेकडाउन हो गया। कांड्रा पावर ग्रिड की लाइन में फॉल्ट के कारण बरवाअड्डा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।
शाम में भी बदहाल रही बिजली
शाम में भी बिजली व्यवस्था बदहाल रही। बरटांड़, विशुनपुर, भेलाटांड़, बिनोद नगर, हाउसिंग कॉलोनी, हीरापुर, बैंकमोड़, बाबूडीह, भूली, जयप्रकाश नगर आदि क्षेत्रों में शाम में भी बिजली का आना-जाना जारी रहा।
दर्जनों जगह तार टूटे
तेज हवा और बारिश के कारण दर्जनों जगहों पर लोकल फॉल्ट हुआ है। कई जगह पेड़ की टहनियां टूटकर बिजली के तारों पर गिर गईं। बिजली आपूर्ति पर इसका भी असर रहा।
घरों के इन्वर्टर हो गए बंद
बिजली की बदहाली का आलम यह था कि अधिकांश घरों में लगा इन्वर्टर जवाब दे गया। शाम में घरों में बल्ब भी नहीं जल पा रहे थे। जिन क्षेत्रों में शाम में भी बिजली नहीं आई, वहां रोशनी के लिए मामबत्ती जलानी पड़ी। अपार्टमेंट में रविवार रात से ही बिजली के लिए जेनरेटर चल रहे हैं।