पीके ने कहा कि बिहार ने 9वीं फेल व्यक्ति को उप-मुख्यमंत्री बना दिया। बिहार को जाति और धर्म में बांटने के बावजूद जनता ने उनकी पार्टी का अस्तित्व बिहार में बनाए रखा हैं। बिहार को भू-माफिया, शराब माफिया, रंगदारी के हवाले कर दिया फिर भी जनता ने उन्हें अपना नेता बनाया हुआ है।
जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव की आभार यात्रा पर तीखा वार किया है। चुनावी रणनीतिकार के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार की जनता का इस बात के लिए आभार व्यक्त करना चाहिए कि जनता उन्हें मारकर भगा नहीं रही है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लोगों ने मिलकर ने बिहार को गरीब, निरक्षर बना दिया। उसके बावजूद उनको और उनके परिवार को अभी तक लोगों ने बिहार से भगाया नहीं हैं।
मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में पीके ने कहा कि बिहार ने 9वीं फेल व्यक्ति को उप-मुख्यमंत्री बना दिया। बिहार को जाति और धर्म में बांटने के बावजूद जनता ने उनकी पार्टी का अस्तित्व बिहार में बनाए रखा हैं। बिहार को भू-माफिया, शराब माफिया, रंगदारी के हवाले कर दिया फिर भी जनता ने उन्हें अपना नेता बनाया हुआ है। पीके नें कटाक्ष करते हुए कहा का हालत यह है कि शिक्षित लोग मज़दूरी कर रहे हैं और अनपढ़ व्यक्ति नेता बनकर अपने रथ पर घूम रहे हैं। इन सबके लिए भी उन्हें बिहार की जनता का आभार व्यक्त करना चाहिए।
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी को चुनौती दी कि वह एक दिन भी पैदल चलकर बताएं। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 2 वर्ष से बिहार के गांव-गांव में पैदल जाकर बिहार की समस्याओं से रूबरू हो रहा हूं, जबकि वह अपने रथ में बैठकर, मुरेठा बांधकर, पाक- पकवान खाते हुए अपनी आभार यात्रा पर निकले हैं और वीडियो बनाकर दिखा रहे हैं। पीके ने तेजस्वी यादव समेत पूरे राजद पर लोगों को जाति और धर्म के नाम पर डराने और बांटने का भी आरोप लगाया। कहा कि जिस बिहार की जनता को तेजस्वी के मां-बाप ने गरीब और मजदूर बना दिया उस जनता ने अभी तक उनको मारकर भगाया नहीं है इस बात के लिए पहले आभार जताना चाहिए। जनता को लूटकर राज कर रहे हैं। इन लोगों ने समाज को बांट कर रख दिया। इससे पहले भी प्रशांत किशोर तेजस्वी यादव को कई बार नौवीं फेल करकर प्रचारित कर चुके हैं।