वृंदावन गेट बंद कॉलोनी में चोरी की घटना हुई। चोरों ने पुष्पांजलि बैकुंठ में दो बंद मकानों को निशाना बनाकर 15 लाख की नकदी और आभूषण चुराए। पुलिस ने अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।…
वृंदावन गेट बंद कॉलोनी भी सुरक्षित नहीं रही हैं। सोमवार की रात चोरों ने पुष्पांजलि बैकुंठ में दो बंद मकानों को निशाना बनाया और 15 लाख की नकदी व आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं। कोतवाली की अद्धा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत गांव बुर्जा के पास पुष्पांजलि बैकुंठ में रहने वाले नरेश कुमार अपनी पत्नी के साथ उनके मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले बुजुर्ग किरायेदार को देखने के लिये गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल गये थे। लौटते वक़्त वह अपने गांव पलवल में रुक गये। पड़ोसियों के फोन से उन्हें चोरी होने की जानकारी मिली। लौटकर आने पर उन्होंने बताया कि एक लॉकर में छह तोला सोना और 15 हजार नकद व दूसरे लॉकर से करीब आठ लाख रुपए नकद चोरी हुए हैं। नरेश के सामने वाले मकान में रहने वाले अरुण कुमार मिश्रा के यहां भी चोरी की वारदात हुई। अरुण राजस्थान के कोटा गये हुए हैं। उनके लौटने पर चोरी हुए सामान की जानकारी हो सकेगी। दो मकानों में चोरी की सूचना पर चौकी प्रभारी कुलवीर सिंह मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी के माध्यम से चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।