देवरिया में जिला स्तरीय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल में स्पोर्ट्स स्टेडियम रेड ने एमके स्पोटिंग क्लब को 4-1 से हराकर खिताब जीता। प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया।…
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के चौथे दिन शनिवार को जूनियर बालक हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्टस स्टेडियम में किया गया। जिसमें स्टेडियम रेड ने एमके स्पोटिंग क्लब को 4-1 से हरा कर खिताब जीता। मैच शुरु होने के पूर्व क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव व जिला हाॅकी संघ के सचिव मो. अकरम सिद्वीकी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें स्पोर्टस स्टेडियम देवरिया रेड, ज्ञान प्रकाश इंटर कालेज येलो, महराजा अग्रसेन इंटर कालेज, स्पोर्टस स्टेडियम देवरिया ग्रीन, ज्ञान प्रकाश इंटर कालेज ब्लू, एमके स्पोटिंग क्लब शामिल रहा। पहला मैच ज्ञान प्रकाश इंटर कालेज ब्लू और स्पोर्टस स्टेडियम देवरिया ग्रीन के बीच खेला गया। जिसमें ज्ञान प्रकाश इंटर कालेज ब्लू ने 4-0 के स्कोर स्पोर्टस स्टेडियम देवरिया ग्रीन को हराया।
दूसरा मैच ज्ञान प्रकाश इंटर कालेज येलो और महराजा अग्रसेन इ.कालेज के बीच खेला गया जिसमें ज्ञान प्रकाश इंटर कालेज येलो ने महराजा अग्रसेन को 2-0 के स्कोर से हराया। प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मैच एमके स्पोटिंग क्लब और ज्ञान प्रकाश इन्टर कालेज ब्लू के बीच खेला गया। जिसमें एमके स्पोटिंग क्लब ने ज्ञान प्रकाश इन्टर कालेज ब्लू को 3-2 के स्कोर से हराया।
दूसरा सेमी फाइनल मैच स्पोर्टस स्टेडियम रेड और ज्ञान प्रकाश इन्टर कालेज येलो के बीच खेला गया। जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम रेड ने ज्ञान प्रकाश इन्टर कालेज येलो को 4-1 के स्कोर से हराया। फाइनल मैच स्पोर्टस स्टेडियम रेड और एमके स्पोटिंग क्लब के बीच खेला गया जिसमें स्पोट्स स्टेडियम रेड ने एमके स्पोटिंग क्लब को 4-1 के स्कोर हराया।
इस दौरान विजेता एवं उपविजेता खिलाडियों का पुरस्कार वितरण क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव एवं जिला हॉकी संघ के सचिव मो. अकरम सिद्वीकी के द्वारा किया गया। इस अवसर स्टेडियम के वरिष्ठ खिलाड़ी/प्रशिक्षक जफर मसूर शकील अहमद,दिवाकर मणि त्रिपाठी, लालू सिंह यादव, गिरीश चन्द्र सिंह अवधेश यादव, विजय कुमार पाल, प्रवीन कुमार, डा.. डीके पाण्डेय फिजियोथेरेपिस्ट शालिनी शर्मा आदि उपस्थित रहीं।