ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
ओबराडीह में फार्मर रजिस्ट्री कराने आये लोगों से जिलाधिकारी ने वार्ता कर स्थिति का लिये जायजा।
फार्मर रजिस्ट्री बनाने से होने वाले लाभ की किसानों को दी जाये जानकारी, अधिक से अधिक फार्मर रजिस्ट्री कराने हेतु लोगोें को किया जाये जागरूक-जिलाधिकारी।
सोनभद्र।जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कैम्प ओबराडीह का औचक निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री फीडिंग करने के कार्य का जायजा लिये, जिस पर मौके पर उपस्थित टी0ए0सी0 ने जानकारी दी कि किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, जो भी किसान कैम्प पर आ रहे हैं उनका पोर्टल पर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मौके पर किसानों से वार्ता कर फार्मर रजिस्ट्री बनाने के कार्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किये, जिस पर किसानों द्वारा बताया गया कि यहां हम लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं है, कार्मिकों द्वारा बेहतर तरीके से फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कार्य में लगे सम्बन्धित को निर्देशित किया कि कैम्प में आने वाले किसानों को इस बात की जानकारी दी जाये कि फार्मर रजिस्ट्री बनाने में लगने वाले प्रपत्र जैसे आधार, खतौनी लाना अनिवार्य होगा निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धितों को निर्देशित करते हुए कहा कि फार्मर रजिस्ट्री फीडिंग करने के दौरान अगर पोर्टल पर सर्वर या अन्य तकनीकी सम्बन्धी समस्या आ जाती है, तो मौके पर उपस्थित किसानों का फेस का फोटो खिचने के साथ ही उनके प्रपत्र को इकठ्ठा अवश्व कर लिया जाये, ताकि समस्या दूर होते ही फार्मर रजिस्ट्री बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाय। कैम्प में आने वाले किसानांें को यह भी सूचित किया जाये कि आपका फार्म भरा जायेगा, ओ0टी0पी0 के लिए फोन को पास रखें, सम्बन्धित कार्मिकों द्वारा ओ0टी0पी0 मांगने पर उपलब्ध कराया जाये, जिससे फार्मर रजिस्ट्री बनाने का कार्य तेजी के साथ ही सफलता पूर्वक किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसानों को फार्मर रजिस्ट्री बनाने से होने वाले लाभ जैसे-किसान सम्मान निधि, कई स्थानों की जमीनों का डाटा इकठ्ठा होना, एग्री स्टेट के अन्तर्गत के0सी0सी0 लोन लेने में सुविधा होना, फसली ऋण का लाभ, फसली बीमा क्षतिपूर्ति व आपदा राहत में सुगमता आदि की भी जानकारी दी जाये। इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम, टी0ए0सी0 संतराज वर्मा सहित अन्य किसानगण उपस्थित रहें।