पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। बाल विकास पुष्टाहार विभाग के पोषण माह अभियान के तहत शुक्रवार
पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। बाल विकास पुष्टाहार विभाग के पोषण माह अभियान के तहत शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं, बच्चों व किशोरियों को कुपोषण से बचाव और पोषक तत्व वाले खाद्य पदार्थों की जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रत्युष कुमार पांडेय ने कुपोषण से निकलकर सामान्य श्रेणी में आए बच्चों के अभिभावकों और बेहतर कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
ब्लाक परिसर में सीडीओ, जिला पंचायत सदस्य सुजीत प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष मुरारीमोहन शाही व सीडीपीओ विश्वदीपक पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर पोषण अभियान की शुरूआत की। चमनपुरा गांव के दो अति कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में आने पर सीडीओ ने उनके माता-पिता को सम्मानित किया। वहीं आठ बच्चों को कुपोषण से बचाव हेतु पोषण थैली दी गई। कार्यक्रम में बच्चों की गोद भराई और अन्नप्रासन भी हुआ।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों के बेहतर स्वस्थ भविष्य के लिए पोषण संबंधी आवश्यक चीजों को उनके आहार में शामिल करें। सही आहार और देखभाल से ही बच्चों का समुचित विकास संभव है। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रभात रंजन, एपीओ रवि प्रकाश सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाएं मौजूद रहीं।