देवरिया, निज संवाददाता। रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर ट्रेन को डिरेल करने की घटनाओं
देवरिया, निज संवाददाता। रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर ट्रेन को डिरेल करने की घटनाओं को देखते हुए पुलिस और जीआरपी जिले के सभी रेलवे ट्रैक की संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी करेंगी। इसके लिए डीजीपी ने देवरिया एसपी और जीआरपी एसपी गोरखपुर को निर्देश दिया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों में रेलवे ट्रैक के संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर कड़ी निगरानी और सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने का निर्देश एसपी को दिया है। यह कदम कानपुर और अन्य स्थानों पर ट्रेन पलटाने के षडयंत्र के बाद उठाया गया है। डीजीपी के निर्देश के बाद देवरिया और भटनी रेलवे स्टेशन के साथ जिले के थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक की सुरक्षा करने को संबंधित थानों को निर्देश दिया गया है।
देवरिया जीआरपी को गोरखपुर छावनी के पूर्वी आऊटर से अहिल्यापुर पूर्वी आऊटर तक सुरक्षा देखती है। इस बीच देवरिया जिले के गौरीबाजार, बरियारपुर, खुखुन्दू थाना के साथ कोतवाली का क्षेत्र पड़ता है। इसके साथ ही भटनी जीआरपी अहिल्यापुर पूर्वी आऊटर से बनकटा और भटनी से लेकर तुतीपार और सलेमपुर से बरहज रेल ट्रैक की जिम्मेदारी है। जिसमें भटनी से बनकटा के बीच रेल ट्रैक का हिस्सा भटनी, भाटपाररानी, बनकटा थाना का पड़ता है।
वहीं भटनी से तुतीपार तक रेल ट्रैक भटनी, मईल और सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र से होकर गई है। सलेमपुर से बरहज रेल लाइन में सलेमपुर कोतवाली, मईल और बरहज थाना का कुछ क्षेत्र आता है। रेल ट्रैक खुले होने से कोई भी व्यक्ति इस पर आ सकता है। इस लिए रेलवे ट्रैक की सुरक्षा की जिम्मेदारी जीआरपी के साथ ही थानेदारों की भी होगी।
पुलिस कर्मी जीआरपी के साथ टीम बनाकर संयुक्त रुप से करेंगे। रेलवे ट्रैक के आस पास के लोगों से संवाद कर उनसे सहयोग मांगेगे। जिससे कोई भी व्यक्ति रेल ट्रैक को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास करें तो उसे समय से पहले रोका जा सके।
पत्थरबाजों को भी किया जाएगा चिन्हित
देवरिया में लगभग 100 किलो मीटर कर रेलवे ट्रैक है। जिले में ट्रेनें एक दर्जन थाना और कोतवाली से होकर गुजरती है। स्टेशन के साथ रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ गांव बसें हुए है। कुछ जगह मनबढ़ ट्रेनों पर पत्थरबाजी भी करते हैं। इसके चलते कई बार यात्री, चालक और गार्ड भी घायल हो जाते हैं। इसे देखते हुए ऐसे गांव के युवकों को चिन्हित कर उनकी कुंडली बनाई जाएंगी। जिससे पत्थरबाजी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
आरपीएफ ने पुल व पुलिया पर बढ़ाई सतर्कता
आरपीएफ जीआरपी के साथ मिलकर स्टेशनों पर गश्त कर रही है। इसके साथ ही आरपीएफ ने गोरखपुर छावनी से लेकर बनकटा और तुतीपार से भटनी और सलेमपुर से लेकर बरहज के बीच पड़ने वाले पुल और पुलियों पर सतर्कता बढ़ा दिया है। आरपीएफ की टीम गश्त कर पुलियों के साथ स्टेशन पर मुस्तैद बनी हुई है।