रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। फर्नीचर कारीगर के घर में घुसकर चोर दस लाख के आभूषण
रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। फर्नीचर कारीगर के घर में घुसकर चोर दस लाख के आभूषण और नकदी चुरा ले गए। बेटी के शादी की तैयारी चल रही थी, उसके भी जेवर को चोर उठा लग गए हैं। नगर में चोरी की घटना की घटना से लोगों में सनसनी फैल गई है।
रुद्रपुर नगर के चौहट्टा वार्ड के रहने वाले गोरख विश्वकर्मा पुत्र स्व.रविन्द्र विश्वकर्मा चण्डीगढ़ में रहकर फर्नीचर मिस्त्री का काम करते हैं। घर पर बूढ़ी मां बेइली देवी के साथ ही उनकी पत्नी रेनू और बहन अंजनी और बेटी सौम्या और बच्चे थे। अंजनी की शादी हो चुकी है, वह भी इस समय मायके में ही थी। घर के लोगों ने सौम्या के शादी की तैयारी चल रही थी, जिसके लिए गोरख आभूषण खरीद कर घर में रख चुका था। गुरुवार की रात घर के सभी सदस्य खाना खाने के बाद घर के बाहरी बरामदे में सो रहे थे।
अन्दर के कमरों के साथ ही बाहर के मेन दरवाजे में ताला बन्द था। रात में चोर छत के रास्ते घर में घुस गए। भोर में जब घर के लोग सो कर उठे तो सभी कमरों के साथ ही बाहर के दरवाजे का भी ताला टूटा हुआ था। जिसे देखते ही घर के लोगों के होश उड़ गए।
घर के लोगों ने बताया कि चोर कमरे रखे छह बाक्स और सूटकेश एवं एक आलमारी को तोड़ कर आठ हजार नकदी के साथ ही करीब दस लाख के आभूषण उठा ले गए हैं। सूचना मिलते चेयरमैन प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम व सभासद अजय जायसवाल मौके पर पहुंच गए।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी रतन कुमार पाण्डेय ने कहा कि चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम गई थी। मामले में बेइली देवी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।