Madhya Pradesh Rain News: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार को भारी बारिश से हालात खराब हो गए। सूबे में बारिश के चलते हुए हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दतिया में दीवार गिरने से सात लोगों की मौत शामिल है। ग्वालियर में 500 से अधिक लोगों को बचाया गया है।
Krishna Bihari Singh पीटीआई, भोपालThu, 12 Sep 2024 05:33 PM
Share
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार को भारी बारिश के कारण 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें दतिया में दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत भी शामिल है। वहीं ग्वालियर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि भिंड में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। अधिकारियों ने बताया कि ग्वालियर में 500 से अधिक लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाकों से बचाया गया है। इस बीच एनडीआरएफ की एक टीम दिन में तेलंगाना के हैदराबाद से आई और ग्वालियर में बचाव अभियान में जुट गई।
खबर अपडेट हो रही है।