देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। वरिष्ठ स्वयंसेवक, प्रख्यात अधिवक्ता, प्रसिद्ध समाजसेवी, साहित्यकार स्मृतिशेष बाबू राजेन्द्र किशोर शाही की पुण्यतिथि नगर के एक मैरेज हाल में मनाई गई। इस दौरान संघ के स्वयंसेवक गण, भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबू राजेन्द्र सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके कृतित्व, व्यक्तित्व को याद किया।
मुख्य अतिथि प्रान्त प्रचारक रमेश ने कहा कि समाज जीवन में शुचिता, राष्ट्रहित के प्रति निष्ठा व सिद्धांतों के पर्याय थे बाबू राजेन्द्र, अपने उसूलों के पक्के एवम कर्मठ सिद्धांतों की अडिगता की बात आएगी राजेंद्र जरूर याद आएँगे। पूर्व सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि राजेंद्र बाबू ने समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया, इमरजेंसी के समय उन्होंने कार्यकर्ताओं की जान से सेवा किया।