MP Crime News: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में गेम खेलने के लिए मोबाइल मांगने पर मौसी की ओर से मना किए जाने की वजह से नाराज 15 साल का नाबालिग लड़की ने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली।
ऑनलाइन गेम बच्चों के लिए घातक साबित हो रहे है। अक्सर नाबालिग बच्चे गेम की लत पड़ने के चलते जान दे रहे हैं। मध्य प्रदेश के नीमच जिले से ऐसी ही एक घटना सामने आई है। बताया जाता है कि गेम खेलने के लिए मोबाइल मांगने पर मौसी की ओर से मना किए जाने से नाराज 15 साल का नाबालिग लड़की ने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की की लाश को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह घटना नीमच के बघाना थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल के परिसर स्थित एक सर्वेंट क्वार्टर के कमरे में हुई। नाबालिग लड़की मौसी के साथ रह रही थी। बताया जाता है कि लड़की को मोबाइल की लत लग गई थी। लड़की ने बुधवार देर शाम को मौसी से जब गेम खेलने के लिए मोबाइल मांगा तो मौसी ने उसे नहीं दिया। इसी बात पर नाराज होकर वह कमरे में चली गई और खुद को कैद कर लिया।
फिर जब मौसी लड़की को सुबह उठाने के लिए दरवाजा खोला तो उसके होश उड़ गए। सामने 15 साल की लड़की की डेड बॉडी पंखे से लटकी थी। इसके बाद स्कूल स्टाफ और पुलिस को जानकारी दी गई। थाना प्रभारी बघाना विजय सागरीय ने बताया कि जांच पड़ताल में पाया गया है कि मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने पर लड़की ने सुसाइड किया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद डेडबॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।