Jharkhand weather forecast: मौसम विभाग ने झारखंड में पांच दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जारी किया है। कहा कि झारखंड में 11 से 15 सितंबर तक कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है। 13 सितंबर को झारखंड के उत्तरी-पूर्वी भाग यानी संताल परगना के छह जिलों के साथ धनबाद और गिरिडीह में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
चक्रवात की वजह से होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, म्यांमार से चक्रवात तटीय बांग्लादेश और बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है। दो दिनों में पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में पहुंचने का अनुमान है। चक्रवात की वजह से झारखंड में पांच दिनों तक बारिश होगी। मौसम विभाग ने 14 सितंबर के लिए येलो और ऑरेंज दोनों अलर्ट जारी किया है।
धनबाद में कैसा मौसम
धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में आधी रात से सुबह नौ बजे तक मूसलाधार बारिश हुई। बारिश की वजह से शहर में जगह-जगह जलजमाव हो गया। सुबह में स्कूल जाने वाले बच्चों को बारिश की वजह से परेशानी हुई। कई स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में बच्चे भीगकर स्कूल पहुंचे।
दूसरे राज्यों में कैसा मौसम?
दिल्ली: बारिश के बाद कई हिस्सों में यातायात प्रभावित
दिल्ली में बुधवार को बारिश के बाद कई हिस्सों में यातायात बाधित होने से यात्रियों को असुविधा हुई। पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क/गड्ढों के कारण बाहरी रिंग रोड पर मधुबन चौक से पीरागढ़ी की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘रोहतक रोड पर नांगलोई से टीकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले मार्ग पर और इसके दूसरी ओर गड्ढों व जल जमाव के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। कृपया मुंडका जाने से बचें और वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें।
हिमाचल प्रदेश: पांच जिलों में दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के 12 में से पांच जिलों में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया और 17 सितंबर तक राज्य में बारिश का अनुमान है। स्थानीय मौसम विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने कहा कि किन्नौर, सिरमौर, सोलन, शिमला और बिलासपुर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है