धनबाद, रांची, हिटी। धनबाद सीवरेज योजना फेज-2 के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने 1300 करोड़ रुपए का ऋण मंजूर किया है। प्रोजेक्ट भवन में बुधवार को एडीबी की टीम ने नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार से मुलाकात की। दो दिन पहले एडीबी की टीम ने धनबाद में सीवरेज योजना को लेकर स्थल का निरीक्षण किया था। साथ ही यहां की सफाई व्यवस्था पर भी सफाईकर्मियों से बात की थी। रांची में बुधवार को प्रधान सचिव से मुलाकात के बाद टीम ने धनबाद सीवरेज योजना के लिए उक्त राशि की स्वीकृति दी। मौके पर ही प्रधान सचिव ने जूडको के अधिकारियों को परियोजना पर जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सीवरेज लाइन बनने से धनबाद की सड़क, गलियां और मुहल्ले जहां स्वच्छ रहेंगे, वहीं प्रदूषण पर रोक लगेगी। धनबाद सीवरेज परियोजना के लिए 2195 करोड़ व्यय की अनुमति दी गई है, जिनमें से 1300 करोड़ रुपए एडीबी ऋण के तौर देगा। वहीं अमृत योजना से 550 करोड़ रुपए मिलेंगे। शेष राशि राज्य सरकार देगी। योजना के तहत शहर की सभी सीवरेज लाइन को अंडरग्राउंड कर एसटीपी में डाला जाएगा। इससे पहले प्रधान सचिव कुमार ने फिलीपींस मनीला से आयी एडीबी की अधिकारी मोमोका नीटा टाडा, विवेक विशाल एवं अन्य अधिकारियों का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। बैठक में सूडा के डायरेक्टर अमित कुमार, जूडको के पीडीटी गोपालजी और डीपीडी उत्कर्ष मिश्र के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। राज्य में एडीबी की मदद में पहले से ही करीब 800 करोड़ से अधिक की जलापूर्ति योजना पर काम चल रहा है। एडीबी की टीम अपनी परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा के लिए प्रोजेक्ट भवन पहुंची।