सुरौली(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। एक विद्यालय प्रबंधक को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। सुरौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया लच्छी निवासी ज्ञान प्रकाश मणि पुत्र ओम प्रकाश मणि बेलडाढ़ रोड पर स्थित एक स्कूल के प्रबंधक हैं। उन्होंने सुरौली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि रविवार की रात साढ़े दस बजे मेरे व मेरे पिता ओमप्रकाश प्रकाश मणि के फोन पर गांव का ही एक व्यक्ति ने गांव में घुसने पर मारने पीटने व स्कूल आने जाने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। उन्होंन उक्त व्यक्ति से अपने जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की भी मांग की है। पुलिस ने इस मामले में पंचमी तिवारी पुत्र स्व राम प्यारे तिवारी निवासी फुलवरिया लच्छी के विरूद्ध जान से मारने समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।