संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। दिनांक 09.09.2024 को आवेदक बृजकिशोर मौर्या पुत्र तेजबहादुर निवासी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र द्वारा थाना चोपन पर आनलाईन प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था । उक्त के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक चोपन को विशेष निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के क्रम में थाना चोपन पुलिस की साइबर टीम द्वारा जांच की तो ज्ञात हुआ कि शिकायतकर्ता द्वारा किसी संबन्धित के पास फोन-पे के माध्यम से 7000 रुपये भेज रहा था नंबर मिसमैच होने के कारण पैसा किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते मे चला गया जिसपर शिकायतकर्ता द्वारा 1930 पर कॉल करके आनलाईन शिकायत दर्ज करायी गई थी । उपरोक्त की जांच व त्वरित कार्यवाही के क्रम में थाना चोपन पुलिस द्वारा NCRP पोर्टल का अवलोकन करके आवश्यक कार्यवाही करते हुये संबन्धित बैंक शाखा से जरिये ईमेल/पत्राचार करके आवेदक का 7000 रुपये उसके मूल बैंक खाते में सफलतापूर्वक वापस कराया गया । शिकायतकर्ता द्वारा सोनभद्र पुलिस टीम की अभार व्यक्त करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
*पैसा वापस कराने वाली टीमः-*
1. विजय कुमार चौरसिया ( प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन सोनभद्र )
2. इरफान अली (निरीक्षक अपराध/साइबर प्रभारी थाना चोपन सोनभद्र )
3. सुशील कुमार (कम्प्यूटर आपरेटर थाना चोपन सोनभद्र)
4. का0 सुनील कुमार (साइबर हेल्प डेस्क थाना चोपन सोनभद्र
)