Pm awas Yojana : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (2024-25) के तहत बिहार में 1 लाख 2 हजार 942 आवास बनने वाले हैं। सीमांचल में 12 हजार से अधिक आवास निर्माण का लक्ष्य दिया गया है। अररिया जिला में सबसे अधिक 6564 का लक्ष्य है जबकि किशनगंज में 2263, पूर्णिया में 2262 एवं कटिहार में 1860 नए आवास बनेंगे। एससी-एसटी, अल्पसंख्यक समेत सभी वर्गों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
इस योजना के तहत 100 दिनों में आवास का निर्माण कार्य पूर्ण करना है। उपविकास आयुक्त ने सभी बीडीओ को पत्र लिखकर विभाग से प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध 15 सितंबर तक शत-प्रतिशत लाभुकों को आवास की स्वीकृति के साथ प्रथम किस्त की सहायता राशि का भुगतान करते हुए सौ दिनों के अंदर संबंधित आवासों को पूर्ण करवाने का निर्देश दिया है।
लाभुकों के सत्यापन के बाद योग्य लाभुकों को आवास सॉफ्ट पर निबंधन के लिए आवश्यक दस्तावेज बैंक खाता, आधार, जॉब कार्ड, वास भूमि संबंधी साक्ष्य एवं मोबाइल नंबर प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया गया है। सत्यापन के क्रम में जो लाभुक अयोग्य पाये जाते हैं उन्हें प्रतीक्षा सूची से हटाने का भी निर्देश दिया गया है। आवास सॉफ्ट पर निबंधन करवाते हुए आवास स्वीकृति के लिए जिला को भेजने के लिए कहा गया है। इसके बाद ही आवास बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा।