सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। चमगादड़ों को पकड़ने एक गांव के बाहर मुज के समीप कुछ युवकों को देख ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। इस दौरान चार युवकों को दबोच लिया जबकि तीन फरार हो गए। ग्रामीणों ने दबोचे गए संदिग्धों की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
कोतवाली क्षेत्र के बिराजमार गांव के उत्तर तरफ झाड़-झंखाड़ और मूज है। सात की संख्या में कुछ लोग उधर घूम रहे थे। यह देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और उन्होंने दौड़ा कर उसमें से चार को पकड़ लिया जबकि तीन फरार हो गए। दबोचे गए लोगों की पीटाई करने के बाद उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने चारों संदिग्ध पकड़े गए युवकों को सौंप दिया।
वहीं जब पुलिस ने पकड़े युवकों से पूछताछ की तो वे सभी कुशीनगर के रहने वाले एवं चमगादड़ पकड़ने की बात कह रहे थे। इस मामले में पकड़े गए चारों युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हैं। प्रभारी कोतवाल रामचन्द्र सिंह यादव ने बताया कि बिराजमार गांव के समीप चार युवकों को गांव के लोग चोर समझ पकड़ा है। इन संदिग्ध युवकों से सही बात की पूछताछ कर जानकारी की जा रही है।