तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। एक वृद्ध पर धारदार हथियार से हमला करने के मामले में पुलिस पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के गुद्दीजोर के रहने वाले महेंद्र यादव (86) पुत्र रमाकांत यादव ने तहरीर देकर कहा है कि उनका पट्टीदार हमेशा जानमाल की धमकी देता है। आरोप है कि छह सितंबर को आरोपी ने गाली गुप्ता देते हुए बांका से हमला कर जान मारने की कोशिश की।
किसी तरह घर में भाग कर जान बचाई। इस मामले पुलिस ने आरोपी सुरेन्द्र यादव के खिलाफ मारपीट व जानमाल की धमकी का केस दर्ज किया है।