संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। दिनांक-17.08.2024 को पीड़िता द्वारा प्रार्थना पत्र दी गयी कि बृजेश सोनी पुत्र विरेन्द्र सोनी निवासी नई बस्ती वार्ड नं0-06, थाना रॉबर्ट्सगंज द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कारित करने व चोरी से अश्लील वीडियों बनाकर वायरल करने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 590/2024 धारा 376, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में महिला उत्पीड़न सम्बन्धी अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु थाना रॉबर्ट्सगंज पर पंजीकृत अभियोग में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था कि आज दिनांक-09.09.2024 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कलेक्ट्रेट परिसर लोढ़ी में नामजद अभियुक्त बृजेश सोनी पुत्र विरेन्द्र सोनी निवासी नई बस्ती वार्ड नं0-06, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष अपने उपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया जा रहा था कि थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की टीम मौके पर पहुचकर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया ।
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीमः-*
1.प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
2.आरक्षी रमेश गोड़, आरक्षी विनय कुमार गुप्ता, थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।