धनबाद, प्रमुख संवाददाता बेंगलुरु में आयोजित सब जूनियर नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता (अंडर 14) में भाग लेने के लिए झारखंड फुटबॉल टीम की घोषणा कर दी गई। बर्ड्स गार्डन स्कूल राजगंज में चल रहे चयन ट्रायल कैंप के अंतिम दिन झारखंड फुटबॉल संघ के महासचिव गुलाम रब्बानी ने झारखंड टीम के चयनित खिलाड़ियों का नाम घोषणा की। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए जीत कर लौटने का शुभकामनाएं दीं।
बर्ड्स गार्डन स्कूल के प्राचार्य प्रमोद चौरसिया ने महासचिव गुलाम रब्बानी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। संघ के सलाउद्दीन व डॉ विकास रमन ने संघ की ओर से प्रमोद चौरसिया को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर फुटबॉल संघ के महासचिव मृदुल बोस, संयुक्त सचिव शुभंकर सरकार, उदय मिश्रा आदि थे। टीम सोमवार की सुबह छह बजे धनबाद से बेंगलुरु के लिए प्रस्थान करेगी।