थाना हाइवे अंतर्गत बसंत विहर कालोनी, गोवर्धन रोड पर किराये पर रह रही दिल्ली की युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी। बताते हैं कि नवजीवन नगर कैंप, गोविंदपुरी, कालकापुरी, नई दिल्ली निवासी 22 वर्षीय युवती ब्रज चिकित्सा संस्थान दरेशी रोड पर जेएनएम कोर्स की पढ़ाई कर रही थी। वह आठ दिन पहले ही मथुरा आयी थी और गोवर्धन रोड पर बसंत विहार कालोनी में किराये पर आकर रहने लगी थी ओर पढ़ने जा रही थी। शनिवार दोपहर उसने संदिग्ध परिस्थिति में विषाक्त सेवन कर लिया। इसके चलते उसकी तबीयत खराब हो गयी। इसकी जानकारी होने पर उसे उपचार को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां शाम करीब पांच बजे उसकी मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी। पुलिस की मानें तो उसकी जालौन निवासी युवक जो मथुरा में नेटवर्किंग में काम करता है से दोस्ती थी। दोनों में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया। प्रथमदृष्टया इसके चलते विषाक्त सेवन किया है। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।