शहीद खुदीराम बोस क्रिकेट सीरीज में शुक्रवार को दूसरा वनडे मैच बारिश के कारण 40 ओवरों का हुआ। इसमें लगातार दूसरी बार सीएई सीनियर्स की टीम ने बिहार पर 7 विकेट से जीत हासिल की। सीपी क्रिकेट स्टेडियम पर चल रही सीरीज में बिहार इलेवन के कप्तान राजीव सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी संभाली। उनकी टीम 37 ओवर में 162 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें प्रिंस मिश्रा 36, संबित दास 28, चिन्मय चिराग 23 एवं राजीव कुमार 21 रन ही बना सके। सीएई के विनय भारद्वाज ने 3, नवीन चौधरी एवं आदेश कुंतल ने 2-2 विकेट लिए। जवाबी बल्लेबाजी में सीएई ने मात्र 3 विकेट पर 30.2 ओवर में ही 165 रन बनाकर मैच जीत लिया। उनके ओपनर गौतम मित्तल ने 54, दीपक दीक्षित ने नाबाद 41 एवं लव चौधरी ने 21 रन बनाए। बिहार इलेवन के मात्र प्रिंस मेहरा एवं कप्तान राजीव कुमार 1-1 विकेट ले सके। इसके साथ सीएई ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। प्लेयर ऑफ द मैच विनय भारद्वाज रहे। अंपायरिंग नीरज कुमार एवं समीर खान ने की। इस दौरान कैलाश सोलंकी, कुमार विजय, जगदीश अग्रवाल आदि रहे।