झारखंड में उत्कल एक्सप्रेस में पेंट्रीकार के कर्मचारी ने सफर कर रही दिव्यांग महिला यात्री के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपी पेंट्रीकार के कर्मचारी रामजीत सिंह और पीड़िता को पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में उतार जीआरपी थाना में पूछताछ की जा रही है। महिला के बयान पर चक्रधरपुर जीआरपी आगे की कार्रवाई कर रही है।
घटना पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस(ट्रेन संख्या 18477) की कोच संख्या एस-3 के शौचालय में घटी है। आरोपी उत्तरप्रदेश के आगरा का रहनेवाला है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पीड़िता को बचाने वाले दो छात्र और एक छात्रा से मामले में पूछताछ की जा रही है।
पीड़िता भुवनेश्वर में हुई थी सवार पीड़िता के अनुसार वह ओडिशा के नयागढ़ मायके आई थी। उत्तर प्रदेश के झांसी अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ ससुराल लौट रही थी। वह ससुराल लौटने के लिए भुवनेश्वर में उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुई थी। उसी कोच में चाईबासा की एक छात्रा सहित दो इंजीनियरिंग छात्र चक्रधरपुर आ रहे थे। सफर के दौरान दिव्यांग प्रमाण दिखाने पर टीटीई ने महिला को एस-3 कोच में रिक्त पड़े 23 नंबर लोअर बर्थ पर बैठने को कहा। वहीं, महिला का बेटा ऊपर वाले बर्थ पर सो रहा था। महिला अपने बर्थ पर बैठी थी, तभी पेंट्रीकार में मेसर्स रूप केटरर्स प्रालि. दिल्ली में वेंडर का काम करने वाले रामजीत सिंह (25 वर्ष) पिता मोहर सिंह बनियान पहने पहुंचा और दुष्कर्म का प्रयास किया।
आरोपी ने पहले दिखाया अश्लील वीडियो
महिला अपने बर्थ पर बैठी थी, तभी पेंट्रीकार में मेसर्स रूप केटरर्स प्रालि. दिल्ली में वेंडर का काम करने वाले रामजीत सिंह (25 वर्ष) पिता मोहर सिंह बनियान पहने पहुंचा। आगरा के देहाट थाना क्षेत्र के सबल दासकापुरा, पानीहाट का रामजीत नीचे वाली सीट पर बैठ गया और बातचीत करने लगा। उसने महिला को पहले चिप्स खिलाने का प्रयास किया, फिर कुछ देर बाद मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाना शुरू कर दिया। तब रात के लगभग दो से तीन बज रहे थे और ट्रेन कटक और जाजपुर के बीच दौड़ रही थी। इस दौरान आरोपी पीड़िता को बहला फुसला कर कोच के शौचालय में ले गया और अप्राकृतिक यौनाचार करने के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।
शौचालय से चीखने की आवाज आने पर कोच में सफर कर रहे इंजीनियरिंग छात्रा एवं दो छात्रों ने शौचालय का दरवाजा खोलने का प्रयास किया। शौचालय का दरवाजा खुलते ही आरोपी वहां से फरार हो गया। सामान बेचने के दौरान आरोपी को पीड़िता ने पकड़ा घटना के कुछ देर बाद आरोपी पेंट्रीकार वेंडर पोशाक पहनकर कोच में कुछ बेच रहा था, तभी पीड़िता और छात्रों नें उसे पकड़ लिया। ट्रेन के टीटीआई को जानकारी दी। इसके बाद इसकी सूचना चक्रधरपुर जीआरपी और आरपीएफ थाना में दी गयी। जीआरपी और आरपीएफ ने पीड़िता और आरोपी को चक्रधरपुर में ट्रेन से उतार थाने में लेजाकर पूछताछ शुरू कर दी।
शौचालय में गिर गया पीड़िता का मोबाइल
पीड़िता ने बताया कि शौचालय में उसके साथ जबरदस्ती करने के दौरान उसका मोबाइल शौचालय में गिर गया था। इसके बाद आरोपी ने अपने मोबाइल फोन का सिम निकाल कर पीड़िता को दे दिया था। जिसे जीआरपी ने पीड़िता के पास से बरामद किया है। जाजपुर पुलिस को ट्रांसफर किया जायेगा मामला चक्रधरपुर जीआरपी थाना के प्रभारी सुहैल खान के कहा कि घटना कटक और जाजपुर के बीच घटी है इसलिए ट्रांसफर किया जायेगा। सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसे जाजपुर जीआरपी के हवाले कर दिया जाएगा। इसकी सूचना जाजपुर जीआरपी को दे दी गयी है।