टैक्स बार एसोसिएशन यूथ ने बुधवार को राज्य कर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया में अनैतिक हस्तक्षेप कर एकपक्षीय निर्णय करने का आरोप लगाया है। समस्या समाधान न होने तक उन्होंने अनिश्चितकालीन बहिष्कार का निर्णय लिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष नटवर वशिष्ठ के नेतृत्व में दोपहर को जुटे कर अधिवक्ताओं ने गोवर्धन रोड स्थित राज्य कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने यहां जमकर नारेबाजी करते हुए न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने एवं मनमर्जी करने के आरोप लगाए हैं। अधिवक्ताओं ने प्रथम अपील न्यायालय की न्यायिक प्रक्रिया में मुख्य सचिव राज्य कर द्वारा अनैतिक हस्तक्षेप करना बंद कराने की मांग की है। उन्होने अपील न्यायालय के स्वतंत्र होने के बावजूद दबाव में एकपक्षीय निर्णय लेने का भी आरोप लगाया है। सचिव अमित सक्सेना ने अनैतिक हस्तक्षेप एवं मनमर्जी बंद न होने तक अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य बहिष्कार का एलान किया है। उन्होंने राज्य कर विभाग के एडीश्नल कमिश्नर ग्रेड 2 अपील प्रशांत कुमार को ज्ञापन सौंपा है।
इस दौरान उमेश अग्रवाल, आशीष लवानियां, आशीष कृष्ण शर्मा, नवीन प्रकाश मित्तल, सौरभ अरोरा, मोहित खंडेलवाल, मनीष गुप्ता, मयंक गुप्ता, रविकांत वार्ष्णेय, शुभम शर्मा, विकास बंसल, कन्हैया चौधरी, हिमांशु यादव, नवीन बंसल, सागर कालरा, मोहित सोनी, विपिन अग्रवाल, शेखर शर्मा, आदि कर अधिवक्ता मौजूद रहे।