लार, हिन्दुस्तान संवाद। मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों को मिला कर 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। लार नगर के यूसुफ रोड निवासी सायमा फातिमा पत्नी जफर इकबाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि मंगलवार की दोपहर में कुछ लोग उनके पैतृक मकान का जबरदस्ती ताला तोड़ने लगे। विरोध करने पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धक्का मुक्की करने लगे।
चीखपुकार की आवाज सुन मौके पर जुटे लोगों को देख भाग निकले। जिसके बाद मामला शांत हो गया। इस बात से खार खाए एक व्यक्ति ने दुकान पर पहुंच कर पति को गाली दी जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस इस मामले में एक पक्ष के इरशाद, इमरान, अनस,फरहान, मुहम्मद शाकिर व दूसरे पक्ष के नौशाद आलम की तहरीर के मुताबिक अफजल, कादिर, लारेब, हसरथ,जफर एक़बॉल, नदीम अहमद,दानिश, शाकिर उर्फ दुलारे के खिलाफ मारपीट सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी ने बताया कि दोनों पक्ष की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है।