देवरिया, निज संवाददाता। 1.34 करोड़ की वित्तीय अनियमितता के मामले में बरहज विकास खंड के तत्कालीन खंड विकास अधिकारी शशि पांडेय को सीडीओ ने नोटिस जारी किया है। वे वर्तमान में गोरखपुर में तैनात हैं। आरोप है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में विकास खंड बरहज की 17 ग्राम पंचायतों का प्रशासक रहने के दौरान उनके कार्यकाल में यह अनियमितता हुई थी। उन्हें 15 दिन के अंदर अपना जवाब देना होगा।
जिला लेखा परीक्षा अधिकारी द्वारा की गई जांच में कुल 1 करोड़ 34 लाख 47 हजार 513 रुपए की वित्तीय अनियमितता मिली है। जिन ग्राम पंचायतों में ऑडिट के दौरान वित्तीय अनियमित का मामला उजागर हुआ है उनमें विकासखंड के बढ़या हरदो, नदुवा छपरा, समोगर, खोरी, भदिला दोयम, देवपार वीर सिंह पुर, पैना, भदिला अव्वल, करायल शुक्ल, सतराव, लक्ष्मीपुर, बरांव, अजयपुरा, कपरवार, अम्मा पांडे, करायल उपाध्याय व नेतवार ग्राम पंचायत शामिल है।
ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर मुख्य विकास अधिकारी ने तत्कालीन बीडीओ से 15 दिन के भीतर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। निर्धारित समय सीमा के भीतर संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देने पर उनके खिलाफ पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की संस्तुति कर दी जाएगी।