देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संत विनोबा पीजी कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इसके पश्चात आठ सूत्रीय ज्ञापन महाविद्यालय प्रशासन को सौंपा।
इस दौरान छात्र नेता श्याम मणि ने समस्याओं को गिनाते हुए महाविद्यालय पर छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। प्रान्त संयोजक राजकुमार यादव ने कहा कि यदि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों की समस्याओं का निराकरण करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही और लेट लतीफी की गई तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ क्रमबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे। छात्रों के हित के लिए महाविद्यालय प्रशासन की ईंट से ईंट बजा देंगे।
जिला संयोजक अमित मणि ने महाविद्यालय प्रशासन छात्रों के हित के लिए कोई काम न करने का आरोप लगाया। इस दौरान विनय सिंह, शिखर, हिमांशु, वर्तिका, आराधना, दीपक, आंचल, मिश्रा, निपी, श्याम, आशुतोष, प्रशांत, कुलदीप, स्नेहा, अंकित, सृष्टि, उज्जवल, दीपांशु हिमांशु आदि छात्र मौजूद रहे