संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा।
सोनभद्र। दिनांक 04.09.2024 को साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र द्वारा थाना चोपन क्षेत्रान्तर्गत स्थित केंद्रीय विद्यालय (KVS) मे कक्षा 10 व 11 के बच्चों में बढ़ते ऑनलाइन विंडोज गेम, सोशल मीडिया व अन्य साइबर क्राइम के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र इंस्पेक्टर श्री राजेश सिंह ने बताया कि आनलाइन गेमिंग के जोखिम क्या है? ऑनलाइन गेमिंग की लत संकेत के पहचान, अनजान व्यक्ति के संपर्क, अनुचित सामग्री देखने के दुष्प्रभाव से संबंधी विस्तृत जानकारी दी गयी। साइबर थाने में नियुक्त उ0नि0 चंद्रशेखर यादव के द्वारा बच्चो में बढ़ते सोशल मीडिया की लत को कम करने के उपाय के संबध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा यह भी बताया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करें, किसी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करें तथा अपने सोशल मीडिया अकाउंट की सुरक्षा के उपाय की जानकारी दी गयी। इस कार्यशाला में का0 अखिलेश यादव थाना साइबर क्राइम सोनभद्र, केन्द्रीय विद्यालय (KVS) चोपन के प्रिंसीपल श्री अमरनाथ व अन्य टीचर स्टाप मौजूद रहे ।
*नोटः- साइबर अपराध होने पर तत्काल नजदीकी थाना या साइबर क्राइम थाने को सूचित करें।*
*डायल Toll Free Number – 1930*
*Visit www.cybercrime.gov.in*