श्री अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय जयंती महोत्सव के अंतर्गत मुकुंद धाम में मेले के लिए कैंप कार्यालय शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय मेला महाविद्या मैदान में आयोजित किया जाएगा। मुख्य मेला संयोजक किशोर मित्तल व मुख्य मीडिया प्रभारी राजीव मित्तल ने बताया की कैंप कार्यालय का शुभारंभ मुख्यअतिथि श्री रामलीला सभा के सभापति जयंती प्रसाद अग्रवाल, उद्योगपति प्रमोद कसेरे ने किया। सभा के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक बंसल एवं सुभाष चंद्र अग्रवाल सिक्का वाले ने बताया की होने वाले सप्त दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत तीन दिवसीय मेला होना है, जिसकी तैयारी के लिए कैंप कार्यालय को बनाया गया है। इस मौके पर मेला संयोजक संदीप अग्रवाल अडूकी वाले, प्रमोद गुप्ता गुप्ता कैटर्स, तुषार अग्रवाल हाथी वाले, तिलक द्वारा अग्रवाल धर्मशाला के अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल मांट वाले, मंत्री कृष्ण मुरारी सराफ नेताजी, मुख्य जयंती संयोजक गोपाल दास काजू वाले, मुख्य चंदा सयोजक अतुल शोरावाला, पुष्पांजलि मुख्य संयोजक दीपक अग्रवाल उसफार वाले, मुख्य संपादक पत्रिका दीपक गर्ग आड़ती, शोभायात्रा मुख्य संयोजक कपिल जीपीएलए, फल वितरण संयोजक योगेश गोयल, वृक्षारोपण संयोजक मनोज कागजी, पूर्व अध्यक्ष महावीर मित्तल, पूर्व मंत्री सुरेशचन्द्र अग्रवाल आरके आदि थे।