किसान सभा कार्यकर्ताओं ने विकास प्राधिकरण कार्यालय पर एक बिल्डर द्वारा जमीनों की धोखाधड़ी के खिलाफ मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया। विरमा देवी की अध्यक्षता में किए गए आंदोलन में प्रातीय किसान नेता दिगम्बर सिंह, किसान सभा के अध्यक्ष सुरेश आर्य, चंद्रपाल सिंह, भगवान, चंदो, गीता, हीरा, ताऊ, दीवान, श्याम, जगदीश आदि ने कंपनियों द्वारा की गई जालसाजी की जांच कर जमीनें वापिस कराने, सन सिटी हाईटेक तथा सनसिटी प्रा. लि. के लाइसेंस रद करने की मांग की। आंदोलन को कांग्रेस सेवा दल के नेता मनोज गौड़ ने अपना समर्थन दिया। संचालन प्रहलाद सिंह ने किया। दिगम्बर के नेतृत्व में 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने एमवीडीए के सचिव को ज्ञापन दिया गया।