प्राचीन केशवदेव मन्दिर में अमावस्या पर्व मंगलवार को मनाया गया। सेवायत ने भगवान का पंचामृत से अभिषेक कर नवीन वस्त्र धारण कराए। भव्य फूल बंगला सजाया गया। श्री कृष्णा सामूहिक संकीर्तन मंडल कृष्ण गोपाल शर्मा ने वन्दना की। मनमोहन सराफ आगरा वाले ने तुम्हारी याद आती है बताओ क्या करें मोहन, वीरेंद्र मित्तल ने जुग जुग जिये री जसोदा मैया तेरो ललना, दीपक शर्मा ने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, विजय बंसल ने दिलदार यार प्यारे गलियों में मेरी आजा, सुभाष ने राधिका गोरी से बिरज की छोरी से मैया करा दे मेरा ब्याह भजन गाकर प्रभु रिझाए। इस अवसर पर सुरेश चंद्र अग्रवाल, बृजनंदन शर्मा, राजकुमार, महेश गोयल, गजानंद साड़ी दीपक शर्मा, गोपाल सदर, महेश गोयल, योगेश कागजी, बृजनंदन शर्मा, गजानंद साड़ी, मुक्तमणि शर्मा कमेटी अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा, मीडिया प्रभारी नारायण प्रसाद शर्मा, जगदीश प्रसाद गोस्वामी, सुरेश लोहिया, बृजनंदन शर्मा, रोहित सर्राफ आदि ने प्रभु सेवा की।