पुरानी पेंशन बहाली की मांग के साथ एनपीएस व यूपीएस का विरोध करते हुए शिक्षक और कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर काम किया। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर देशव्यापी विरोध का निर्णय लिया गया है। देश भर के कर्मचारियों और शिक्षकों में भारी गुस्सा है। विरोध के दूसरे दिन शिक्षकों व कर्मचारियों ने सरकार से हूबहू पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। शिक्षक एवं कर्मचारी पुरानी पेंशन को सामाजिक सुरक्षा की मजबूत कड़ी मानते हैं। इसलिए अपने विद्यालय एवं कार्यालय में काली पट्टी बांधकर पुरानी पेंशन की मांग की जा रही है। सभी का एक स्वर में कहना है कि सरकार ने यूपीएस देकर उनके साथ छल किया है। हम सभी को पुरानी पेंशन ही हर हाल में चाहिए। इसके बाद भी यदि सरकार ओपीएस बहाल नहीं करती है, तो आगामी 26 सितंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान मनीष सिंह, प्रेम किशोर शर्मा, अशोक कुमार, नीतू सिंह, आशुतोष उपाध्याय, विवेक कुमार सारस्वत, शिव कुमार शर्मा, पिंकी रानी, अंजू सिकरवार, तनुजा पवार, शिव कुमार शर्मा, उषा चौधरी, शोभा शर्मा, राजकुमार शर्मा, चंचल अग्रवाल, चेतना चौहान, उषा चौधरी, पूनम गर्ग, श्रवण कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।