देवरिया। जिले में तैनात बिजली विभाग के तीन अधिशासी अभियंताओं का तबादला कर दिया गया है। जिसमें एक अधीशासी अभियंता को गैर जनपद तो दो को जिले के एक दूसरे के डिविजन में ट्रांसफार्मर किया गया है।
सलेमपुर के अधिशासी अभियंता रामहरी का तबादला विद्युत वितरण खंड चायल कौशाम्बी के लिए किया गया है। वहीं पूर्वांचंल विद्युत वितरण डिस्काम वाराणसी में तैनात राजेश कुमार मिश्र को सलेमपुर विद्युत वितरण खंड का अधिशासी अभियंता बनाया गया है। देवरिया विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता वीके सिंह को गौरीबाजार का डिविजन का एक्सीएन बनाया गया है। गौरीबाजार में तैनात राकेश वर्मा को देवरिया विद्युत वितरण खंड का अधिशासी अभियंता बनाया गया है।