सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जमीन अधिग्रहण के बदले चार गुना मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार को तहसील क्षेत्र के धनौती ढाला पर दूसरे दिन मंगलवार को भी भूमि बचाओ संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना संजय यादव की अध्यक्षता में जारी रहा। माकपा के जिला मंत्री कामरेड जयप्रकाश यादव ने कहा कि जब तक किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिलता आंदोलन जारी रहेगा। खेमयू के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि हमें यह भीख नहीं चाहिए हमें हमारा अधिकार चाहिए। समिति के उपाध्यक्ष राणा सिंह ने कहा कि जिस तरह किसानों ने दिल्ली को घेरा और आंदोलन जीता भी ठीक उसी तरह से धनौती ढ़ाला पर किसान आंदोलन भी दूसरा इतिहास लिखेगा। समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाएगी हम 1 इंच भी जमीन एनएच हाईवे को नहीं देंगे। धरने के संचालन कामरेड बलविंदर मौर्य ने किया। इस दौरान परमानंद, सतीश मिश्र, परमानंद भारती, सुशील, रियाज अहमद, गंगा देवी आदि दर्जनों गांव के किसान शामिल रहे।