रेलवे ने श्राद्धपक्ष के अवसर पर मध्यप्रदेश के रानी कमलापति और जबलपुर स्टेशनों से बिहार के गया स्टेशन के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, रेल प्रशासन ने श्राद्धपक्ष के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के साथ अतिरिक्त यात्री यातायात दबाव को कम करने के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
पमरे में अतिरिक्त यात्री यातायात कम करने के लिए रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति और जबलपुर-गया-जबलपुर के बीच पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनों के कुल 14 फेरे लगेंगे। इन ट्रेनों में एसी कोच, स्लीपर कोच और जनरल कोच रहेंगे। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 16 सितंबर, 21 सितंबर, 26 सितंबर और 01 अक्टूबर को दोपहर 13:20 बजे रानी कमलापति से चलेगी और अगले दिन सुबह 08:20 बजे गया पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या गया-रानी कमलापति 01668 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 19 सितंबर, 24 सितंबर और 29 सितंबर को दोपहर 15:10 बजे गया से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:20 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पंडितदीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, देहरी ऑन सोन और अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 18 सिंतबर, 23 सितंबर और 28 सितंबर को रात 19:35 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:20 बजे गया पहुँचेगी। जबकि गाड़ी संख्या 01702 गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 17 सितंबर, 22 सितंबर, 27 सितंबर और 02 अक्टूबर को दोपहर 15:10 बजे गया से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 08:00 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्तें में सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, देहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी।