कानपुर से म्यूजिक एलबम में काम करने के लिए लखनऊ आई युवती को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर तीन लोगों ने चलती स्कार्पियो में गैंगरेप किया। इसमें दो प्रॉपर्टी डीलर भी शामिल थे। बेहोशी की हालत में युवती को आरोपी चिनहट के एक होटल ले गए। आरोप है कि वहां भी युवती से दुष्कर्म किया। होश आने पर पीड़िता के विरोध पर आरोपियों ने उसे पीटा और जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह होटल से निकली युवती कानपुर पहुंची और परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। रविवार को युवती ने चिनहट कोतवाली में इंस्टाग्राम फ्रेंड समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। चिनहट पुलिस ने होटल की फुटेज के आधार पर दो प्रापर्टी डीलरों को गिरफ्तार किया है। एक की तलाश की जा रही है।
कानपुर बर्रा निवासी युवती सोशल मीडिया के लिए रील बनाती है। कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती विपिन सिंह से हुई। पीड़िता के मुताबिक विपिन ने म्यूजिक एलबम में काम दिलाने का झांसा देकर लखनऊ बुलाया था। 28 अगस्त की रात वह चिनहट मटियारी चौराहे के पास विपिन से मिली। उसके दोस्त हिमांशु सिंह और सत्येंद्र उर्फ विनाम भी थे। स्कार्पियो में बैठाने के बाद आरोपियों ने बताया कि विपिन के रॉयल कंस्ट्रकशन ऑफिस जा रहे हैं। रास्ते में एक जगह गाड़ी रोक कर कोल्ड ड्रिंक खरीदी। जिसे पीने के बाद युवती बेसुध हो गई। पीड़िता का आरोप है कि विपिन, हिमांशु और सत्येंद्र ने चलती कार में उसके साथ रेप किया।
होश आने पर खुद को होटल में पाया
बेहोशी की हालत में ही युवती को आरोपी मटियारी स्थित एक होटल लेकर पहुंचे। आरोप है कि वहां भी युवती के साथ गैंगरेप किया। होश आने पर युवती ने खुद को होटल के कमरे में पाया। विरोध करने पर युवती को बुरी तरह से पीटा गया। विपिन ने धमकाते हुए कहा कि तुम कानपुर लौट जाओ। तुम्हारे साथ जो हुआ उसे किसी को मत बताना वरना और गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे। खौफजदा युवती किसी तरह होटल से निकली और 29 अगस्त को कानपुर पहुंचने के बाद युवती ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। बेटी का व्यवहार बदला देख परिवार को शंका हुई। पूछताछ में युवती ने विपिन सिंह और उसके दोस्तों की करतूत के बारे में बताया।
हिम्मत बांध कर पहुंची कोतवाली, दर्ज कराया मुकदमा
इंस्टाग्राम फ्रेंड के धोखे का शिकार हुई युवती परिवार वालों के हिम्मत बंधाने पर रविवार को चिनहट कोतवाली में तहरीर दी। जिसके आधार पर विपिन सिंह, सत्येंद्र उर्फ विनाम और विनय सिंह के खिलाफ गैंगरेप, मारपीट, बंधक बनाने, नशीला पदार्थ देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के अनुसार होटल में लगे सीसी कैमरों की मदद से युवकों की पहचान की गई। सोमवार को पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर विपिन सिंह और सत्येंद्र उर्फ विनाम को गिरफ्तार कर लिया। तीसरा आरोपी हिमांशु सिंह फरार है। उसकी तलाश के लिए टीमें प्रयास कर रही हैं।