ऐप पर पढ़ें
वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
कैंट-चौकघाट फ्लाईओवर के नीचे आबाद नाइट मार्केट में दुकान आवंटन में धांधली का आरोप लगाते हुए फेरी पटरी व्यवसायियों ने मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाया। अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय ने पटरी व्यवसायियों को आवंटन में पारदर्शिता का भरोसा दिलाया। करीब एक घंटे बाद फेरी पटरी व्यवसायी लौट गए।
पटरी व्यवसायियों का कहना था कि टाउन वेंडिंग कमेटी में दुकान आवंटन का प्रस्ताव नहीं लाया गया। स्मार्ट सिटी ने अपनी आवंटन समिति बनाकर मनमाने तरीके से प्रति माह किराया भी तय कर दिया है। फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति के सचिव अभिषेक निगम ने कहा कि नगर निगम प्रशासन को पहले से प्रतिनिधिमंडल के पहुंचने की सूचना दी गई थी। इसके बाद भी नगर आयुक्त मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा कि नाइट मार्केट की दुकानों का यदि पारदर्शिता से आवंटन नहीं हुआ तो विरोध जारी रहेगा। समिति के प्रतिनिधिमंडल ने अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा। अपर नगर आयुक्त ने 22 नवंबर के बाद इस मुद्दे पर बैठक में निर्णय का आश्वासन दिया।
प्रदर्शन में समिति के संरक्षक शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा, अनिल कुमार, रामचंद्र प्रजापति, अर्चना चंदवानी, गीता देवी, मुन्ना देवी, कुंती देवी, विजय यादव, अनूप गुप्ता, नखडू सोनकर, सुरेंद्र यादव, नूर मोहम्मद आदि शामिल थे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।