संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
मीट में प्रतिभाग करने वाले प्लंबर को विशेषज्ञों ने सिखाया गुर, उपहार देकर किया प्रोत्साहित।
सोनभद्र। जनपद मुख्यालय से सेट पर्यटन स्थल ईको पॉइंट पर प्रयाग कंपनी और एस. के. सैनिटरी एंड हार्डवेयर रॉबर्ट्सगंज के संयुक्त तत्वाधान में प्लम्बर मीट का सफल आयोजक किया गया l लगभग चार दर्जन प्लम्बरों ने मीट में शामिल होकर अपने विधा की विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त की और प्रयाग कम्पनी के उत्पादों एवं गुणवत्ता के बारे में कंपनी के एरिया मैनेजर राजन श्रीवास्तव नें जानकारी दी l शामिल सभी प्लम्बरों को भोजनोंपरान्त उपहार देकर उनका उनका उत्साह वर्धन किया तथा तथा उन्हें कार्य के प्रति निष्ठा और लगन शीलता के साथ कार्य को मूर्त रूप देने स्वरूप देने की शुभकामनाएं दी गई l इस मौके पर विनोद गुलाब, मुन्ना, सियाराम, अशोक गुप्ता, सुनील कुमार, सुशील, लालचंद सहित दर्जनों प्लंबर कार्यक्रम के साक्षी बने।