संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
रेनुकूट।आज राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर जनपद में दूधी, म्योरपुर ब्लाक के 50 शासकीय विद्यालय में प्रोजेक्ट छलांग के द्वारा समावेशी खेल शिक्षा के माध्यम से शारीरिक फिटनेस और जीवन कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्य कर रही कश्यप दिव्या ज्योति सेवा सोसायटी के प्रोग्राम मैनेजर विकास शर्मा एवं फील्ड समन्वयक कुमारी रितु ,अभिषेक, मनीष एवं सत्यम ने विद्यालयों पर विभिन्न तरह को खेल का आयोजन कर इस दिवस को यादगार बनाया । सोसायटी अध्यक्ष सुभाष राय ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर हम मेजर ध्यानचंद के जीवन और उनके योगदान को याद करते हैं वह हॉकी के जादूगर कहे जाते हैं अपनी अद्भुत हॉकी कौशल से भारत को 1928 1932 और 1936 के ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाया था इन्हें पूरी दुनिया में हॉकी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता है कंपोजिट विद्यालय खैराही ,कंपोजिट विद्यालय कटौंधी, यूपीएस कन्या पिपरी एवं अन्य विद्यालयों पर स्पोर्ट डे का आयोजन हुआ जिसमें कला प्रतियोगिता भी कराया गया इस दिन खेल के महत्व को बढ़ावा देते हुए खेलों में सक्रिय भागीदारी के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, अनुशासन, टीमवर्क ,शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य तथा नेतृत्व जैसे गुण विकसित करने पर जोर दिया जाता है । कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र छात्राओं सहित शिक्षकगणों का सहयोग रहा ।