संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
जनपद सोनभद्र। के थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत संत कीनाराम आश्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज दिनांक-29.08.2024 को मण्डलायुक्त मीरजापुर, डॉ0 मुथुकुमार स्वामी बी: एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, विन्ध्यांचल परिक्षेत्र मीरजापुर आर0पी0 सिंह द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र, बी0एन0 सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह की उपस्थिति में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम हेतु पार्किंग स्थल, बैरीकेटिंग, हेलीपैड, साफ-सफाई, मंच पण्डाल इत्यादि के लिए की जा रही तैयारियों का जायज़ा लेते हुए मौके पर मौजूद सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।