ऐप पर पढ़ें
वह 2009 से एक एक्टर के तौर पर काम कर रही हैं, लेकिन अहाना कुमरा को पहचान मिली फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुरखा’ से और इस फिल्म की सफलता के बाद सभी को यह उम्मीद थी कि उन्हें फिल्मों के कई ऑफर्स मिल रहे होंगे, लेकिन पिछले दो सालों में उन्हें सिर्फ एक ही फिल्म में देखा गया, जो ‘दि एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ थी। वह कहती हैं, ‘लिपस्टिक…’ के बाद मुझे लगा कि मेरे लिए कई दरवाजे खुलेंगे, लेकिन जल्द ही मुझे एहसास हुआ कि मेरे लिए चीजें इतनी आसान क्यों होंगी? मैं स्टार किड नहीं हूं। दुर्भाग्यवश यही आज के समय में हो रहा है। इस इंडस्ट्री में उन्हीं का दबदबा है और यह इतना आसान नहीं है। यहां स्टार किड्स से बराबरी करना इतना आसान नहीं है।
आहान ने कहा कि- जो भी मुख्य भूमिकाएं होती हैं, वह स्टार किड्स के लिए आरक्षित होती हैं और जो बच जाता है, वो हमारे पास आ जाता है। जो बाकी की मुख्य भूमिका होती है, वो उन एक्टर के पास चली जाती है, जिन्होंने बहुत संघर्ष करके इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। पर इसका मतलब यह नहीं है कि हम काबिल एक्टर नहीं हैं.. हम सब छोटे भागों के लिए ऑडिशन देते हैं… यही विकल्प हमारे पास बचता है।’
अहाना को इस बात की भी फिक्र है कि इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों के लिए अच्छे किरदार नहीं लिखे जाते हैं। उनके शब्दों में, ‘हमारे लिए बहुत ही कम अवसर हैं। बहुत सारे पुरुषों के बीच बस एक ही महिला है। ऐसा क्यों? मैं ‘छिछोरे’ और ’83’ जैसी बेहतरीन फिल्में करना चाहूंगी, लेकिन अगर आप इन फिल्मों की कास्ट देखेंगे तो पाएंगे कि इनमें सभी आदमी हैं और बस एक महिला। क्या अभिनेत्रियों के लिए अच्छी भूमिकाएं नहीं लिखीं जा सकतीं और वो भी तब, जब हमारे पास इंडस्ट्री में इतनी बेहतरीन अदाकाराएं हैं।’ अहाना बताती हैं कि वह इन सब चीजों को खुद पर हावी होने नहीं देतीं। अहाना शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनने वाली वेब सिरीज ‘बेताल’ और राजीव खंडेलवाल के साथ ‘मर्जी’ में काम कर रही हैं। और उन्हें उम्मीद है कि लोगों को उनका किरदार पसंद आएगा। वहीं अभिनेत्री कड़ी मेहनत करने में विश्वास रखती हैं।
वह कहती हैं कि मैं उम्मीद खोना नहीं चाहती। वक्त बदल रहा है। चीजें बदल रही हैं। दर्शक अब ज्यादा परिपक्व हो गए हैं और वह बेहतर चीजों की मांग करते हैं, जिसका श्रेय वेब को भी जाता है। वेब माध्यम अब विस्तार कर रहा है, जो अच्छे संकेत हैं और यहां संभावनाएं भी हैं। मुझे भी यहां कुछ बेहतर अवसर मिले हैं। मुझे खुशी है कि वेब में अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं। मैं इसकी शुक्रगुजार हूं।