संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
अनपरा सोनभद्र l राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने गुरुवार को अनपरा नगर पंचायत कार्यालय पहुंच अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंप नगर पंचायत अनपरा में विकास कार्यों का भौतिक निरीक्षण होने तक भुगतान रोके जाने की मांग की है।राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व मे व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए आरोप लगाया कि नगर पंचायत अनपरा मे भरस्टाचार चरम पर है सम्बंधित अधिकारी कार्रवाई न कर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल कर रहे है उन्होंने कहा कि नगर पंचायत अनपरा में ब्याप्त भ्रष्टाचार व अनियमितता के संदर्भ में पूर्व में किए गए विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर मानको की धज्जियां उड़ाते हुए आवश्यकता से ज्यादा कार्यों का बगैर स्थलीय निरीक्षण के धन का निविदा निकाल कर जम कर धन का बंदरबांट किया गया है। इतना ही नहीं अपने अधिकार का दुरुपयोग करते हुए एक लाख से कम वाले कार्यों को अपने चहेते ठेकेदारों के माध्यम से लाखों का बगैर काम किये ही भुगतान किया गया है जो जांच का विषय है। इस संदर्भ में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा समय- समय पर पत्राचार किया गया है। जिसके कारण पूर्व के कार्यों का भुगतान नहीं किया गया है । पूर्व में किए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन किये बगैर किसी भी कार्य का भुगतान न किया जाए। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष बाल गोपाल चौरसिया, कोषाध्यक्ष अशोक केशरी, अंगीरा प्रसाद,पूर्व महामंत्री नवीन पाण्डेय सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे l