ऐप पर पढ़ें
स्क्रीन पर आप उन्हें एक से बढ़ कर एक शानदार परफॉर्मेंस देते हुए देखते हैं, लेकिन इससे इतर विद्या बालन की एक अलग दुनिया है, जहां न चकाचौंध है और न ही मीडिया। वह बताती हैं कि उनकी बहुत साधाराण जिंदगी है, जिसमें उनके घरेलू काम, कुछ ‘मी’ टाइम और अपने परिवार के साथ समय बिताना शामिल है। विद्या कहती हैं, ‘मुझे अपनी ही दुनिया में रहना पसंद है, लेकिन इसका मतलब वैराग्य के भाव से बिल्कुल नहीं है। जब मैं काम नहीं कर रही होती हूं, तो मुझे घर पर ही रहना ज्यादा अच्छा लगता है। मैं या तो यहीं अपने घर में होती हूं या अपने माता-पिता के घर पर, जहां मेरी बहन के बच्चे भी हैं।
यह सभी चीजें मुझे बहुत खुश करती हैं। मुझे घर पर रहना, घर की सफाई करना, खुद के साथ समय बिताना, सोना, घूमना, कुछ भी नया पढ़ना और फिल्में देखना बहुत पसंद है।’ 40 वर्षीया अभिनेत्री अपनी फिल्म ‘मिशन मंगल’ की सफलता से काफी खुश हैं और यह मानती हैं कि काम और जिंदगी के बीच तालमेल बैठाना बहुत जरूरी है। वह आगे कहती हैं, ‘मैं जब किसी फिल्म के सेट पर होती हूं, तो बहुत अच्छा लगता है, लेकिन कभी शूट पर पहुंचते ही मैं यह सवाल पूछ लेती हूं कि आज पैक अप कितने बजे है? मैं कई बार खुद से कहती हूं कि मुझे अपने लिए वक्त निकालना चाहिए, क्योंकि अगर इस तरह काम करते रहना लगातार होगा, तो यह काफी खतरनाक हो जाएगा। मैं इस तरह से रहना नहीं चाहती।
विद्या ने कहा कि अगर आप एक के बाद एक काम में लगे रहते हैं, तब ऐसा होता है। यही वजह है कि मैं अपने प्रोजेक्ट्स के बीच में थोड़ा समय खुद के लिए भी निकालती रहती हूं।’ विद्या अब अपनी नई फिल्म में व्यस्त हैं। यह फिल्म मैथेमैटिशियन शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित है। इसके अलावा वह एक शॉर्ट फिल्म ‘नटखट’ में अभिनय करेंगी और इसे प्रोड्यूस भी करेंगी। तो क्या इस फिल्म के बाद से विद्या अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर की तरह निर्माता बन जाएंगी? जिसके जवाब में विद्या हंसते हुए कहती हैं, ‘नहीं, नहीं। मैं निर्माता नहीं बनना चाहती। मुझमें वह एक निर्माता बनने वाला माइंडसेट नहीं है। इस फिल्म को बनाने के लिए रॉनी (स्क्रूवाला) को लगा कि मुझे इस फिल्म के साथ को-प्रोड्यूसर के रूप में जुड़ना चाहिए और इसी वजह से मैंने यह किया। मेरा प्रोड्यूसर बनने का कोई इरादा नहीं है। मेरे घर पर एक निर्माता है और वही काफी है।’ विद्या जल्द ही एक वेब सिरीज के जरिये पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कहानी पेश करेंगी। वह इस सिरीज में मुख्य भूमिका में होंगी। बकौल विद्या,’यह ज्यादा वक्त ले रहा है। लेकिन मैं समझती हूं कि वेब सिरीज का फॉर्मेट ही ऐसा है कि हम लोग कुछ कर नहीं सकते और फिर विषय भी महत्वपूर्ण है। मैं अपना समय ले रही हूं और उम्मीद है कि एक या दो साल में यह हो जाएगा।’