संवाददाता। अवधेश शुक्ला।
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सेवरही पुलिस द्वारा ठकरहा पुल के पास तलाश वांछित/ वारण्टी व चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के क्रम में एक नफर शातिर चोर गोविन्द कुमार उर्फ मनीष पुत्र कन्हैया साहनी पता जवही दयाल थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 4 अदद मोटर साइकिल की बरामदगी की गई। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 293/2024 धारा 317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है मु0अ0सं0 293/2024 धारा 317(2)/317(4)/317(5) बीएनएसमुकदमा अभियोग चलया गया गोविन्द कुमार उर्फ मनीष पुत्र कन्हैया साहनी साकिन जवही दयाल थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर का रहने वाला था जिसकी गिरफ्तारी की गयी