संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
– पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षों का होना अति आवश्यक — आशुतोष दुबे।
सोनभद्र। जनपद के घोरावल विधानसभा क्षेत्र के कर्मा ब्लॉक के जोकाही में वृक्ष लगाकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि सोनभद्र जनपद के अंदर लगातार “राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान” के तहत हम लोग वृक्ष लगाने का काम कर रहे हैं । उन्होंने ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व द्वारायह अभियान चलाया गया है ऐसे में हम सबके लिए बहुत आवश्यक है की पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी आगे आये। अगर देखा जाय तो अब प्रचुर मात्रा में वृक्ष नहीं है,इसी कारण मौसम भी अब सही नहीं रहता बरसात समय पर होने के लिए भी वृक्षों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है । उन्होंने आमजन से अपील किया कि कम से कम हम सभी लोग एक वृक्ष जरुर लगाए। कांग्रेस नेता श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि अगर हम सभी अपने वार्डों में भी एक-एक वृक्ष लगाए तो पर्यावरण के लिए अच्छा योगदान रहेगा। वही युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ने कहा नौजवानों को भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और पेड़ अवश्य लगाना चाहिए मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में घोरावल विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौबे, कमलेश चंद्रवंशी, विजय खरवार, गणेश भारती, केशव चंद्रवंशी, प्रवेश बियार, अनिल कुमार रहे।