संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
चोपन (सोनभद्र) । विकास खंड चोपन ओबरा अंतर्गत आने वाले सिंदुरिया ग्राम में आदित्य नारायण पांडेय के निवास स्थान पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। 7 से 13 जुलाई तक चलने वाले प्रभू के आशीर्वाद से श्रीमद्र भागवत कथा का आयोजन आज दिन रविवार को सुबह मंडप प्रवेश समस्त देवी देवताओ का पूजन अर्चन कर समस्त भक्तगण परिक्रमा और फेरे लगाए । स्थल वैदिक मंत्र से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया ।4:00 बजे से भागवत कथा का प्रथम दिवस प्रवचन व प्रभु की आरती किया गया ।।श्री भागवत कथा का ज्ञान कथा व्यास पूजनीय पूज्य आचार्य कौशलेंद्र दास शांडिल्य जी महाराज श्री धाम वृंदावन के द्वारा उनके द्वारा ही श्रीमद भागवत कथा में प्रवचन किया गया । वही यज्ञ की प्रक्रिया यज्ञाचार्य पंडित नीरज मिश्रा ( नीरजान्द शास्त्री ) के कर कमलों द्वारा किया जा रहा है भागवत गीता में कहा गया है भगवान की भक्ति मन् के हृदय में बसे, भगवान का सत्संग यदि मनुष्य करें तो मनुष्य का अवश्य कल्याण होता। जो भगवान की कथा श्रवण करेगा। उसके यहां सदैव धन संतान सुख की प्राप्ति होगी और सदैव उसका परिवार प्रसन्न रहेगा।
श्रीमद भागवत कथा का आयोजकर्ता आदित्य नारायण पांडेय ने भक्तों से श्रीमद भागवत कथा में शामिल होकर पुण्य की भागी बने । वही समस्त पांडेय परिवार व भारी संख्या में भक्त मौजूद रहे ॥