संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/सोनभद्र।
म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत लंगड़ी मोड़ – नौडीहा मार्ग पर स्थित करचाटोला चढ़ाई पर सोमवार की सुबह साढ़े 9 बजे एक बालू साइट से बालू लोड कर लिलासी की ओर जा रही एक ओवरलोड टीपर में एक बाइक सवार किशोर पीछे से जा टकराया जिससे उसके चेहरा समेत सिर पर गंभीर चोटें आई और वह वहीं अचेत हो गिर पड़ा,राहगीरो की सूचना पर तुरंत घटना स्थल पहुँचे परिजन किसी साधन से घायल किशोर को लेकर दुद्धी सीएचसी ले आये जहाँ उपस्थित चिकित्साधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने युवक का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया ,चिकित्सक के मुताबिक किशोर के सिर में गंभीर अंदरूनी चोटें आयी हैं।ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार करचाटोला निवासी 16 वर्षीय रोशनलाल गोंड पुत्र रामशरण नौडीहा मिल से गेहूं पिसवाकर आटा लेकर अपने घर जा रहा था कि उसी समय करचाटोला चढ़ाई पर ओवलरलोड बालू लदे टीपर को चालक चढ़ाने की कोशिश कर रहा था और टीपर धीरे धीरे चढ़ाई चढ़ रही थी कि इसी दरमियान रोशनलाल धोखा खाकर टीपर के पीछे घुस गया जिससे उसे सिर पर गंभीर चोंटे आयी।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय बाइक पर एक अन्य किशोर भी सवार था जो बाल बाल बच गया,घटना के बाद टीपर चालक वाहन वहीं खड़ी कर फरार हो गया,ग्राम प्रधान बर्फिलाल ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है,पुलिस घटना स्थल पर पहुंच टिपर को अपने कब्जे में ले ली है।तथा ग्रामीण अमरेश,कामेश्वर,अभिषेक,जनक,राजकुमार ने बताया कि प्रतिदिन ओभरलोड बालू से लदे कई ट्रकें टिपर आदि ग्रामीण मार्ग से स्पीड में जाते है,नौडीहा बीडीसी प्रतिनिधि प्रदीप कुमार ने बताया कि ओभरलोडिंग बालू की बात हम लिखित रूप से डीएम साहब से शिकायत कर जांच करवाते हुए उनलोगों के ऊपर कानूनी कार्यवाही कर समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगे।