संवाददाता। अनुपम चौबे/विजय कुमार अग्रहरी।
चोपन सोनभद्र। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम को जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत गायघाट के पास पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट में चाकू डंडे पत्थर से तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए घटना के बाद घायलों ने जब इसकी सूचना पीआरबी 112 को दी तो घंटा बीच जाने के बाद भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंची जिससे नाराज होकर सभी घायल चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी शक्ति नगर मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर रात्रि 11:00 बजे हाईवे पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे जिससे कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित हो गया वही मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची चोपन पुलिस ने सभी घायलों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया घायलों में शिवम21 वर्ष मुन्ना कमलेश 22 वर्ष पुत्र मुन्ना
शकुन्तला46 वर्ष पत्तनी मुन्ना विमलेश24 वर्ष पुत्र मुन्ना रितेश पुत्र मुन्ना शामिल है जिनका कहना है कि दूसरे पक्ष से तकरीबन दर्जन पर लोगों ने चाकू डंडे एवं पत्थर से हमला किया जिसमें परिवार की महिला समेत पुरुष घायल हो गए,पुलिस उक्त आरोपों के मद्देनजर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है,समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी थी।